खाँसी अधिकतर हो जाती है सर्दी जुकाम नजला खाँसी अक्शर हो जाती है और अगर खाँसी का जल्दी इलाज ने किया तो खाँसी के कारण शरीर में दस बीमारी और लेग जाती है जैसे सीने में दर्द बलगम फेफड़ो में सूजन टीवी आदि लेकिन घबराने की कोई बात है हम आपको कुछ तरीके बताते है बस उन्हें याद रख्खा करे
ये दवाई तो घर में बनाकर रख ले खाँसी होने पर ले रखी हुई खराब भी नहीं होगी
(2) अवले के छिलके को सुखाकर चूर्ण बनाकर रखे और उसमे बराबर मिश्री पीसकर मिला ले अगर कभी खाँसी हो जाये तो 10 ग्राम सुबह श्याम ताजे पानी से ले ले कुदरत ने चाहा पुरानी से पुरानी खाँसी भी ठीक हो जायगी
(3) 20 ग्राम काली मिर्च पिशकर उसमे 40 या 50 ग्राम शहद मिला ले और 20 ग्राम अदरक का रस तीनो को अच्छे से कटोरी में ऊगली से मिला ले और सुबह श्याम 5 से 10 ऊगली चाट लिया करे कुदरत ने चाहा दो या तीन दिन में आपकी खाँसी सर्दी जुकाम गले में दर्द आवाज भारी होना गला पड़ना बलगम बिल ठीक हो जायगा
ऊपर भी बताया है इन्हे बातो को याद रखा करे और समय आने पर अपना और होने परिवार का इलाज खुद ही क्र लिया करे इन बातो को आप भी कम से अपने मिलने वालो को तो जरुरु ही बताये
GOOD LUCK
Very nice
Good
aapka betaya geya ilaz sebse achcha legta hai
Nice