रोग : वैज्ञानिको ने सिद्ध कर दिया है वनस्तपति घी से अंधापन रतोंधी मोतियाबिंद आदि नेत्र रोग ह्रदय दिल के रोग पैदा करता है पाचन क्रिया को खराब करता है इसके प्रयोग से शरीर का विकाश रुक जाता है शरीर को कैल्शियम पूरी मात्रा में नहीं पता है इन्शान का शरीर चर्बीला ढांचा बन जाता है ये खून से जुडी हुई बीमारी कब्ज,अजीर्ण,आव,मूत्र रोग,कोलाइटिस,हार्ट अटेक आट्रीज ब्लॉकिंग जोड़ो में दर्द बलडप्रेशर कोलस्ट्रोल अनेक रोग पैदा करता है
महमना मालवीय : ये एक डरावनी चीज है
गांधी जी :ने कहा है वनस्पति घी हिंदुस्तान के साथ किया जाने वाला धोका है ये जाली नॉट बनाने से भी बुरा है
वनस्पति घी डालडा घी बाजार में जो वनस्पति घी डालडा घी पनघट ,रथ,पालकी ,आदि किसी भी कम्पनी का हो वो वनस्पति घी के नाम से बिकता है न तो ये वनस्पति घी है और न ही शुद्ध वनस्पति तेल ये जो बाजार में डालडा घी और वनस्पति घी के नाम से बिकता है ये तो नारियल मुगफली बिनौले आदि आदि के तेल का खतरनाक रूप है जिसे घी का रूप देने के लिए निकल धातु को मिलकर हाइड्रोजन गैस से जमा दिया जाता है इसे जीव जन्तुओ की चर्बी के तेल आदि के नाम के कृतिम विटामिनो से विटामिन युक्त किया जाता है निकल धातु तो इसे जहरयुक्त बना देती है और क्रतिम विटामिन हानिकारक है इसे वनस्पति या डालडा घी कहना लोगो को धोका देना है
हो सके तो देसी घी इस्तेमाल किया करे कोई जरूरी तो नहीं है ज्यादा इस्तेमाल किया जाये थोड़ा कम डाल लिया करे और बजट ज्यादा ही कम हो तो अगर खाना ही है तो तेल खाइये सूरजमुखी सोयाबीन पिली सरसो नारियल मुगफली के शुद्ध तेलों का इस्तेमाल करे
वनस्पति घी या डालता घी बिलकुल भी न इस्तेमाल करे और न ही इससे बानी चीज बाजार में खाये जैसे चाट पकोड़ी जलेबी छोले भटूरे आदि जो पढ़ा ध्यान करे और दुसरो को भी बताये
GOOD LUCK
Very good
nice
behut hi achcha likhte ho Good Job
Very good